ओमकरेस्वर। ओंकारस्वर तीर्थ नगरी होने के कारण यह हर रोज हजारों यात्री आते हैं नगर के मात्र पेट्रोल पंप होने की वजह से संचालक अपनी मन मानी चला रहा है संचालक हजरों यात्रीयो को मिलवाटी पेट्रोल-डीज़ल बेच कर अपना लाखो रुपय का फायदा कर रहा है और यात्रियों का वाहन को खराब कर रह है साथ ही पेट्रोल पंप पर मूलभूत सुविधा भी उपभोगताओं को नही दी जा रही है न ही हवा भरने की व्यवस्था न ही पीयूसी (प्रदुषण नियंत्रण सर्टिफिकेट) सेंटर है जो कि परिवहन विभाग ने पीयूसी सेंटर खोलनें के निर्देश दिए थे। ताकि वाहन मालिकों व चालकों के वाहन की जांच के साथ ही प्रदूषण के स्तर की जांच हो जाए और उन्हें पीयूसी प्रमाण-पत्र हाथों-हाथ मिल जाए पर संचालक के द्वारा नियमो की धज्जियाँ उडाई जा रही है।
क्या कलेक्टर पेट्रोल पम्प के जांच करने के आदेश देंगे ?