सनावद/ खंडवा सनावद रेलवे का कार्य तेज गति से क्या जाकर मार्च तक भोपाल सनावद रेल प्रारंभ किए जाने की शासन द्वारा घोषणा की जा चुकी है सांसद श्री नंद कुमार सिंह ने एक पत्रकार वार्ता में बताया था के निर्माण कार्य किसी भी सूरत में मार्च तक कंप्लीट कर यात्रियों की सुविधा हेतु सनावद भोपाल रेलवे चालू कर दिया जाएगा लेकिन तेजी की आपाधापी में ठेकेदारों द्वारा घटिया और निम्न स्तर का कार्य किया जा रहा है रेलवे स्टेशन निर्माणाधीन एजेंसी द्वारा धूल मिश्रित रेती गिट्टी एवं बिगर नीडल वाइब्रेटर के घटिया कार्य किए जा रहे हैं रेलवे अधिकारियों को भी सूचित किया गया है किंतु उनके द्वारा भी ठेकेदारों खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई नहीं करना इस बात की ओर इशारा करता है के घटिया निर्माण कार्य में उनकी भी भागीदारी सुनिश्चित है
सनावद रेलवे स्टेशन निर्माण में अनियमितता घटिया सामग्री का उपयोग