वरिष्ठ कांग्रेस नेता और वकील कपिल सिब्बल को आपने अभी तक संसद और कोर्ट में विरोधियों को चित करते हुए देखा होगा, लेकिन ये बात बहुत कम लोग ही जानते है कि वो एक बेहतर राजनेता और वकील के अलावा एक बेहतरीन लिरिसिस्ट भी हैं।
जी हां, कपिल सिब्बल ने एक गाना लिखा है, जो जल्द ही रिलीज होने वाला है। इस गाने का टीजर जारी कर दिया गया है। गाने के बोल हैं 'तू जाने ना कि कौन हूं मैं', गाने के टीजर को कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अपने यूट्यूब चैनल से शेयर किया है। इस गाने को उन्होंने खुद ही प्रोड्यूस भी किया है।
गाना का टीजर रिलीज होते के साथ ही वायरल हो चुका है। कपिल सिब्बल का ये गाना देश को समर्पित है। गाने की शुरूआत एक बुर्जग महिला के साथ होती है, जिसके चेहरे पर संशय के घने बादल हैं। अगले ही फ्रेम में एक मासूम बच्ची भी नजर आती है। उसके चेहरे पर भी शिकन है जबकि एक कोने में एक शख्स की तस्वीर है, जो शायद एक शहीद की है और वो उस बच्ची से संबंधित है